जिला सत्कार अधिकारी को भेजी जाएगी, महाकालेश्वर के प्रोटोकॉल दर्शन करने आने वालों की जानकारी

Akanksha
Published on:

उज्जैन 10 अगस्त ।कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ने आज एक आदेश जारी कर प्रोटोकॉल दर्शन के लिए नई व्यवस्था निर्धारित कर दी है। नवीन व्यवस्था के तहत विभाग अपने यहां प्रोटोकॉल दर्शन के लिए आने वाले आगंतुकों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक दस्तावेज दर्शन की तिथि से 1 दिन पूर्व जिला सत्कार अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। जिला सत्कार अधिकारी दस्तावेजों का परीक्षण कर एवं पात्रता का परीक्षण कर सूची श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रोटोकॉल शाखा भेजेंगे। तदनुसार ही प्रोटोकाल दर्शन हो सकेंगे।