अन्न उत्सव के तहत प्रतिमाह 8 तारीख को ज्यादा से ज्यादा राशन हो वितरण – कलेक्टर

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 15, 2021

उज्जैन: राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि जिले में पेंडिंग राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में किया जाये। एक समय में निराकरण का प्रतिशत 80 से नीचे नहीं जाना चाहिये। कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि वे सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण करें एवं प्रकरणों के निराकरण में गति लायें।

कलेक्टर ने छह माह से लम्बित एक हजार प्रकरणों पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया है कि पेशी लगाकर 15 दिवस में उक्त प्रकरणों का निराकरण किया जाये। कलेक्टर ने आज टीएल एवं सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान उक्त निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अंकित अस्थाना, स्मार्ट सिटी सीईओ  जितेन्द्रसिंह चौहान, जिले के सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में निम्नानुसार निर्देश एवं निर्णय दिये गये…

• बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में राजस्व न्यायालयों में 13 हजार 452 प्रकरण लम्बित हैं, इनमें से 10 हजार प्रकरण तीन माह से अधिक समय से लम्बित हैं तथा एक हजार प्रकरण छह माह से अधिक समय के हैं। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों में त्वरित निराकरण के निर्देश देते हुए कहा कि निराकरण वास्तविक होना चाहिये, कागजी नहीं।

• कलेक्टर ने जिले में एक सेल्समेन द्वारा संचालित चार शासकीय उचित मूल्य की दुकानें जिनकी संख्या 12 है तथा एक सेल्समेन द्वारा संचालित तीन से अधिक दुकानें जिनकी संख्या 93 है, का युक्तियुक्तकरण करने को कहा है। एक सेल्समेन को अधिकतम दो दुकानें संचालित करने के लिये सभी एसडीएम को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी सेल्समेन के पास दो से अधिक दुकानें नहीं होना चाहिये।

• कलेक्टर ने कहा है कि अन्न उत्सव के तहत प्रतिमाह 8 तारीख को अधिक से अधिक राशन का वितरण हो, यह सुनिश्चित किया जाये।

• कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि 500 दिवस एवं 300 दिवस की लम्बित शिकायतों का निराकरण गंभीरतापूर्वक किया जाये, अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

• कलेक्टर ने उप संचालक कृषि द्वारा सीएम हेल्पलाइन की पेंडिंग शिकायतों की छंटनी करने एवं समय पर आवश्यक कार्यवाही नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की तथा सम्बन्धित अधिकारी का सात दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये।

• कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम को ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वेक्सीनेशन का कार्य तेजी से करने के निर्देश दिये तथा प्रत्येक वेक्सीनेशन सेन्टर के लिये निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये कहा है। प्रथम चरण में 60 वर्ष की आयु के वरिष्ठजनों को वेक्सीनेशन किया जा रहा है।

•बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अस्थाना ने बताया कि निर्वाचन बूथवार 60 वर्ष के वरिष्ठजनों की सूची तैयार है। सूची के अनुसार वेक्सीनेशन सेन्टर पर लाने के लिये आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्थानीय कर्मचारियों की मदद ली जायेगी। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में 48 से 59 वर्ष आयु के गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्तियों को वेक्सीन लगाया जायेगा।