पूर्व सीएम कमलनाथ अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, ट्वीट कर कहा- आपकी दुआओं के लिए धन्यवाद

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 18, 2021

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बीते दिनों सर्दी-जुखाम और बुखार के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद डॉक्टर्स द्वारा बताया गया था कि अब पूर्व सीएम कमलनाथ की तबीयत पहले से काफी ठीक हो चुकी है। वहीं अब खुद पूर्व सीएम ने अपने स्वास्थ्य की जानकारी ट्वीट कर दी है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ईश्वर के आशीर्वाद और आप सभी की दुआओं से अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूँ। आज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ गया हूँ। मेरी अस्वस्थता के दौरान मुझे देश भर से आप सभी के बड़ी संख्या में शुभकामना संदेश प्राप्त हुए, इस प्रेम-स्नेह के लिये आप सभी का ह्रदय से आभार व धन्यवाद। आपका प्रेम-स्नेह इसी प्रकार मुझे सदैव मिलता रहे, यही कामना।