अपनी ही पार्टी पर भड़के दिग्विजय सिंह, बोले- मध्यप्रदेश में कांग्रेस सो रही है

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 26, 2020

भोपाल : किसान आंदोलन के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार लगातार विपक्षियों के निशाने पर हैं. इन सबमें कांग्रेस पार्टी सबसे आगे हैं. अब तक किसान आंदोलन के समर्थन में और कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस पार्टी सरकार को कई बार घेर चुकी है. कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने केंद्र सरकार पर इसे लेकर निशाना साधा है. वहीं अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सरकार पर हमला बोला है. लेकिन वे इसके साथ ही अपनी पार्टी पर भी भड़कते हुए नज़र आए हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने हाल ही में कहा है कि, मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी सो रही हैं, जबकि पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली की सीमाओं पर केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. हाल ही में पूर्व सीएम ने राजगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. पीएम मोदी को लेकर उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी किसानों पर जुर्म ढहा रहे हैं. किसानों पर अन्याय किया जा रहा है.

अपनी ही पार्टी पर भड़के दिग्विजय सिंह, बोले- मध्यप्रदेश में कांग्रेस सो रही है

पूर्व सीएम और दिग्गज़ कांग्रेस नेता सिंह ने कहा कि, मोदी सरकार के अन्याय के चलते हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के किसान कृषि कानूनों के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के किसान भोले-भाले हैं. यहां तो कांग्रेसी भी सो रहे हैं. सिंह ने आगे जनसभा में अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं को सलाह देते हुए कहा कि, वे भी केंद्र के कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ अपनी आवाज बुलंद करें. यूथ कांग्रेस ने हाल ही में किसानों को मुआवजा नहीं मिलने के विरोध में एक रैली भी निकाली. इस दौरान एक जनसभा का भी आयोजन किया गया था.