महज 12 हजार वोट ने चकनाचूर कर दिया तेजश्वी का सपना, जानिए NDA-महागठबंधन को मिले कुल वोट

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 12, 2020

पटना : बिहार में NDA सरकार बनाने जा रही है और सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार की कमान संभालने जा रहे हैं. लेकिन प्रदेश में NDA की जीत से ज्यादा महागठबंधन की हार की चर्चा हो रही है. ऐसा होना भी लाजिमी है. एग्जिट पोल में सरकार बनाते हुए नज़र आने वाला महागठबंधन जब नतीजे आए तो 12 सीटों से पीछे रह गया. बहुमत के आंकड़े 122 से पार दिखने वाला महागठबंधन महज 110 सीटें ही हासिल कर पाया और NDA के खाते में बहुमत से तीन सीट अधिक कुल 125 सीटें आई. वहीं जब नतीजे जारी होने के बाद विश्लेषण हुआ तो NDA से महागठबंधन महज 12270 मतों पीछे रह गया. बस यहीं NDA को प्राप्त कुल वोट और महागठबंधन को प्राप्त कुल वोट में इस आंकड़े ने खाई पाटने का कम किया.

NDA को प्राप्त कुल वोट और उनका प्रतिशत…

बिहार NDA के अंतर्गत कुल 4 पार्टियां शामिल है. इनमें भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसाफ़ पार्टी शामिल है. NDA के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी ने सबसे अधिक 74 सीटें हासिल की है और भाजपा ने कुल 82,01,408 वोट प्राप्त किए हैं और भाजपा का वोट प्रतिशत 19.5 फीसदी रहा है. जदयू ने कुल 43 सीटें हासिल की है. जदयू ने 64,14,484 वोट प्राप्त किए हैं और उसका वोट प्रतिशत 15.4 रहा है. वहीं हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसाफ़ पार्टी को 4-4 सीटें मिली है. ‘हम’ ने 3,75,564 वोट प्राप्त किए हैं और उसका वोट प्रतिशत 0.9 रहा है. वहीं वीआईपी को 6,39,482 वोट मिले हैं और उसका वोट प्रतिशत 1.5 रहा है. NDA ने कुल 1,57,00,728 वोट प्राप्त किए हैं. NDA का कुल वोट प्रतिशत 37.3 फीसदी रहा.

महागठबंधन को प्राप्त कुल वोट और उनका प्रतिशत…

महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी है. राजद ने कुल 75 सीटें जीती है और कुल 97,36,242 मत प्राप्त किए हैं. राजद ने बिहार चुनाव में सबसे अधिक सीट जीतने के साथ ही सबसे अधिक वोट भी प्राप्त किए हैं और सबसे अधिक वोट प्रतिशत भी राजद का ही रहा है. राजद ने कुल 23.1 फीसदी वोट प्राप्त किए हैं. कांग्रेस महागठबंधन ने दूसरी सबसे बड़ी पार्टी रही है. कांग्रेस ने कुल 19 सीटें जीती है और उसने कुल 39,95,003 वोट प्राप्त किए हैं. उसका वोट प्रतिशत 9.5 फीसदी रहा है. वहीं सीपीआई के खाते में 3,89,404 वोट आए हैं और उसका वोट प्रतिशत 0.8 फीसदी रहा है. सीपीई (एम) ने कुल 2,74,155 वोट प्राप्त किए और उसका वोट प्रतिशत 0.7 फीसदी रहा. सीपीआई (ML)(L) ने कुल 13,33,659 वोट प्राप्त किए हैं और उसका वोट प्रतिशत 3.2 फीसदी रहा है. महागठबंधन ने कुल 1,56,88,458 वोट प्राप्त किए हैं और उसका वोट प्रतिशत 37.2 फीसदी रहा. NDA और महागठबंधन को प्राप्त कुल मतों को जब देखा गया तो परिणाम यह निकला कि महागठबंधन, NDA से महज 12,270 मतों से पीछे रह गया.