घने कोहरे से छाया उत्तर भारत, रोड-एयर ट्रैफ‍िक से लेकर ये सेक्टर होंगे प्रभावित

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 22, 2020
Indore

मौसम में अचानक बदलाव को लेकर मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में ये संकेत दिया है कि उत्तरभारत यानी नार्थ इंडिया के काफी हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की बात कही है। बताया जा रहा है कि अगले 5 दिन उत्तर भारत के कई हिस्से घना छाया रहेगा। दरअसल, अचानक कोहरा छा जाने कि वजह से कई सेक्टर प्रभावित होंगे। कोहरा छा जाने कि वजह से सड़क और हवाई यातायात के अलावा पावर सेक्टर जैसे सेक्टर प्रभावित होने कि संभावना जताई गई है।

इसको लेकर मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि मंगलवार को पूर्वी उत्‍तर प्रदेश और ओडिशा में बेहद शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी, जबकि कच्‍छ क्षेत्र, तेलंगाना, पूर्वी मध्‍य प्रदेश, विदर्भ, छत्‍तीसगढ़, बिहार, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल में शीतलहर चलेगी। इसके अलावा पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्‍ली-एनसीआर एवं पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में घने से बेहद घना कोहरा तक की स्थिति बनेगी।

आगे बताया गया है कि 23 से लेकर 26 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्‍ली में बेहद घना कोहरा रहने की संभावना है, जबकि बिहार, असम मेघायल एवं उत्‍तर प्रदेश घने कोहरे की चादर में लिपटा रहेगा। बात दे, घने कोहरे कि वजह से एयरपोर्ट, हाईवे और रेल रूट भी प्रभावित होंगे। इसकी वजह से इन सेक्टरों पर काफी असर पड़ेगा। मौसम विभाग का मानना है कि घने कोहरे की वजह से दृश्‍यता स्‍तर काफी कम रहेगी, जिससे वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में मुश्किल आएगी। बहुत घने कोहरे के कारण कई जगहों पर विद्युत लाइनों में ट्रिपिंग की संभावना भी है, जिससे विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका है।