महाराष्ट्र में ‘गडकरी’ को प्रधानमंत्री बनाने की मांग, शुभचिंतकों ने जगह-जगह लगाए पोस्टर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 5, 2024

Lok Sabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई। ऐसे में एक बड़ी खबर महाराष्ट्र से निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए महाराष्ट्र में उनके शुभचिंतकों ने जगह जगह उनके नाम के पोस्टर लगा दिए है।

कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने भी दिया था पीएम बदलने का सुझाव

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस के दिग्गज नेता उदित राज का एक ट्वीट काफी चर्चा में रहा था, जिसमें उन्होंने अपना सुझाव देते हुए कहा था कि अब देश का पीएम मोदी नहीं शिवराज सिंह चौहान या नितिन गडकरी को बनाना चाहिए।

उदित राज ने एक पोस्ट में लिखा, “मोदी जी को लोग अजेय समझ रहे थे इसलिए पूरी ताकत हराने में नही लगाया वर्ना करीब डेढ़ लाख की जीत को हार में बदलना मुस्किल नही था। जिसके नेतृत्व में पूरा चुनाव NDA का लड़ा वो इतने कम से जीते वो कैसा नेता? शिवराज सिंह चौहान करीब 8 लाख वोट से जीते तो इनको या नितिन गडकरी या अमित शाह जैसे लोगों को पीएम बनाना चाहिए, यह मेरा निजी सुझाव है।”