सीएम केजरीवाल की मोदी सरकार से मांग, कहा- देश में मुफ्त लगाई जाए कोरोना वैक्सीन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 9, 2021
arvind kejrival

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनी कोरोना वैक्सीन्स को जनवरी में ही मंजूरी मिल चुकी है। जिसके चलते अब बहुत जल्द ही टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। साथ ही वैक्सीन की कीमतों को लेकर भी कई अनुमान और चिंताए सामने आ रही है। इसी कड़ी में अब राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बया बयान दिया है। सीएम ने कहा कि, पूरे देश के नागरिकों के लिए मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगनी चाहिए।


सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज एक ट्वीट कर कहा कि, “कोरोना सदी की सबसे बड़ी महामारी है। अपने लोगों को इस से सुरक्षित करना बेहद ज़रूरी है। मेरा केंद्र सरकार से निवेदन है कि कोरोना की वैक्सीन सभी देशवासियों को मुफ्त लगाई जाए। इस पर होने वाला खर्च ढेरों भारतीयों की जान बचाने में सहायक होगा।”

बता दें कि, गुरुवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक के दौरान ऐसी ही मांग की थी। दरअसल, सत्येंद्र जैन ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मांग की थी कि, दिल्ली और देश के सभी राज्यों को कोरोना वैक्सीन मुफ़्त दी जाए। डॉ हर्षवर्धन ने कहा था कि, पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन फ्री में दी जाएगी। इनमें 1 करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं।