कोरोना से मरने वालों के परिजनों को कब मिलेगी आर्थिक सहायता, HC ने मांगा जवाब

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 25, 2021

कोरोना संक्रमित राज्यों में से सबसे ज्यादा दिल्ली और महाराष्ट्र की हालत खराब हुई है ऐसे में दिल्ली में कोरोना से लोगों की मौत हुई है, ऐसे में बीते हफ्ते ही दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने ये घोषणा की थी कि जिन लोगों की भी मौत कोरोना से हुई हुई है उनके परिजनों को दिल्ली सरकार 50000 की आर्थिक मदद देगी। इसी बात को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है।

इस दाखिल हुई याचिका में यह साफ़ कहा गया है कि ‘जिन व्यक्तियों की मौत कोरोना के कारण हुई है उनको सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता के लिए एक राशि मुहैया कराई जाए, और हाई कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार से जल्द से जल्द जवाब देने को कहा है।

कोरोना से मरने वालों के परिजनों को कब मिलेगी आर्थिक सहायता, HC ने मांगा जवाब

इस याचिका के अलावा कोर्ट ने NDMA यानि कि नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी को भी अपना पक्ष रखने की बात कही है, और इस याचिका में कोरोना से होने वाली मौतो के लिए जल्द से जल्द ये राशि दिलाने का अनुरोध किया गया है, बता दे कि अब तक दिल्ली में आकड़ो के मुताबिक कोरोना से मरने वाली संख्या 23000 है अब देखना ये है कब इन लोगों के परिजनों को ये राशि मिल सकेगी।