Weather Update: उत्तर भारत में फिर करवट लेगा मौसम, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 26, 2021
weather update

नई दिल्ली: पहाड़ों पर बर्फ़बारी की वजह से उत्तरी इलाकों में सर्दी बेहद बढ़ गई है. पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फ़बारी शुरू हो गई है. वहीं, अन्य राज्यों में शीतलहर का प्रकोप तेज हो गया है. जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड इस समय पूरी तरह जम चूका है. यहां पानी इतना ज्यादा गिर चूका है कि पानी भी जमना शुरू हो गया है. हालांकि, नए साल को लेकर जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.

वहीं, आज यानी रविवार को मौसम विभाग ने मौसम में कुछ बदलाव आने को लेकर अनुमान जताए हैं. विभाग के अनुसार, 26 दिसंबर से जम्मू-कश्मीर और आसपास के कई इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करना शुरू कर देगा।

दूसरी ओर इसके अलावा बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि 28-29 दिसंबर को बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बाआरिश हो सकती है. विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी हो सकती है.

कश्मीर में भी ज्यादातर जगहों पर तापमान में गिरावट आ गई है. इसी बीच मौसम विभाग ने रविवार से अगले दो दिनों तक केंद्र शासित प्रदेश में हल्कीबारिश होने की संभावना जताई है.