नेताजी निकले कार चोरी गैंग के मेंबर, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 29, 2024

दिल्ली पुलिस की एएटीएस टीम को बड़ी सफलता मिली। कार चोरी गैंग के 6 मेंबरों को टीम ने गिरफ्तार किया, जिसमें एक नेताजी भी पकड़े गए। आजाद समाज पार्टी के टिकट पर नेताजी मेरठ की किठौरी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।

पुलिस ने उसके पास से चोरी की 5 गाड़ियां बरामद कीं। नेताजी का नाम मोहम्मद अनस उर्फ हाजी है। साल 2022 में वे विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। 6 मेंबरों को साउथ वेस्ट दिल्ली की एएटीए की टीम ने गिरफ्तार किया, जिसमें नेताजी भी शामिल थे। वे दिल्ली से चोरी की लग्जरी गाड़ियों को लाकर अच्छे दामों में बेचा करते थे।