तिहाड़ से बाहर आते ही बोले संजय सिंह, जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल-सिसोदिया-सत्येंद्र छूटेंगे

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 3, 2024

शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह आज तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। बता दें कि, उन्हें 6 माह बाद जमानत मिल सकी है। इससे कुछ देर पहले ही जेल में उनकी रिहाई का ऑर्डर पहुंचा था। इसके बाद जेल प्रशासन औपचारिकताएं पूरी करने में जुट गया था।


बता दें कि, संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने 2 अप्रैल जमानत दे दी थी। लेकिन तमाम औपचारिकताओं की वजह से कल उनकी रिहाई नहीं हो पाई थी। वहीं आज उनकी पत्नी अनीता सिंह सुबह जमानत प्रक्रिया पूरी करने के लिए कोर्ट पहुंची और 2 लाख रुपये के जमानती बॉन्ड और इतने ही अमाउंट की सिक्योरिटी पर जमानत दे दी थी।

जेल से बाहर आने के बाद संजय सिंंह ने कहा कि जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन छूटेंगे. बताया जा रहा है कि संजय सिंंह सबसे पहले दिल्ली सीएम आवास जाएंगे और उसके बाद वह पार्टी ऑफिस में जाकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.