इस राज्य के LG ने उठाया ये बड़ा कदम, जितने होंगे चालान, उतना ज्यादा देना पड़ेगा इंश्योरेंस

Ravi Goswami
Published:

जिस कार, बाइक या अन्य वाहन ड्राइवर के अधिक चालान हों उससे व्हीकल इंश्योरेंस उतना ही अधिक वसूला जाए। ड्राइवर के ट्रैफिक नियमों के पालन या नियमों को तोड़ने की आदत का पता लगाने के लिए, ट्रैफिक चालान को इंश्योरेंस के साथ जोड़ दिया जाए। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कुछ इस तरह की सिफारिश की है।

दरअसल, इस बारे में उपराज्यपाल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है। किसी भी वाहन के खिलाफ जारी चालान को उसके इंश्योरेंस प्रीमियम से जोड़ने की स्पष्ट मांग इस लेटर में की गई है। जिससे पता चल सके की ड्राइवर तेज गति में वाहन चलाता है।