राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रहा इंटरनेशनल विंड एनर्जी ट्रेड फेयर, स्वच्छ ऊर्जा पर होगा विचार विमर्श

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: April 5, 2022

नई दिल्ली। राजधानी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का व्यापार मेला और सम्मेलन जल्द ही आयोजित होने जा रहा है. विंड एनर्जी इंडिया 2022 नाम का यह मेला मेगा विंड एनर्जी ट्रेड फेयर है, जिसमें स्वच्छ उर्जा से जुड़े स्रोतों को बढ़ाने के विषय पर विचार विमर्श किया जाएगा. इस मेले में स्वच्छ ऊर्जा के लिए तीव्र माइग्रेशन और पवन ऊर्जा, इको सिस्टम को बढ़ाने के लिए उपाय खोजे जाएंगे.

तीन दिवसीय मेगा विंड एनर्जी मेले का आयोजन 27 से 29 अप्रैल 2022 तक प्रगति मैदान में किया जा रहा है. इस मेले का उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा के लिए तेज माइग्रेशन की राष्ट्रीय प्रतिबद्धता को पूरा करने के सभी विषयों पर ध्यान केंद्रित करना है, जिसमे पवन ऊर्जा एक मुख्य मुद्दा है. भारत सरकार के विद्युत नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री आरके सिंह, रसायन और उर्वरक मंत्रालय और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में राज्यमंत्री भगवंत खुबा, डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वेन सहित उद्योग जगत की कई नामी हस्तियां और दिग्गज इस सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं.