IIT मद्रास सैमसंग E.D.G.E कैंपस प्रोग्राम के ये रहें विजेता

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: December 20, 2021

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े और भी सबसे भरोसेमंद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग द्वारा आयोजित सैमसंग E.D.G.E के छठे संस्करण का समापन हो गया है। इस पैन इंडिया कैंपस प्रोग्राम में 20 शीर्ष संस्थानों के 5,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।

IIT मद्रास की टीम AKR मेंडर्स के राघव तलवार, अभिनव नाहटा और कुश गनात्रा ने पहला पुरस्कार प्राप्त किया।
AI रिकमंडेशन, AR/VR, एवं QR कोड इंटीग्रेशन का उपयोग करते हुए डायरेक्ट टू कंज्यूमर (D2C) बिजनेस के संदर्भ में यूजर जर्नी के प्रत्येक चरण को ऑप्टीमाइज़ करने के उनके खास सॉल्यूशन ने जूरी को सबसे अधिक प्रभावित किया। पुरस्कार के रूप में उन्हें 400,000 रुपये का नकद पुरस्कार और सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन प्रदान किए गए।
ISB हैदराबाद की टीम पर्पल, D2C व्यवसाय के लिए अपने सॉल्यूशन के साथ दूसरे स्थान पर रही। इस टीम ने ग्राहक के अनुभव को ऑनलाइन के साथ ऑफ़लाइन स्टोर में इंटीग्रेट किया। इस टीम ने पुरस्कार के रूप में 200,000 रुपये का नकद और सैमसंग के साथ प्री-प्लेसमेंट इंटरव्यू जीता।

FMS दिल्ली की टीम ट्राइफेक्टा ग्राहक के अनुभव को सुगम बनाने और एक एंड-टु-एंड अनुभव प्रदान करने के लिए सॉल्यूशन पेश करते हुए तीसरे स्थान पर रही। टीम को एक लाख रुपये के नकद पुरस्कार से नवाजा गया।

समीर वधावन, हेड, ह्यूमन रिसोर्सेज, सैमसंग इंडिया ने कहा, “सैमसंग में, हमने हमेशा दुनिया को बेहतर बनाने के लिए इनोवेशन की ताकत में विश्वास किया है। हमें अपने कैंपस प्रोग्राम सैमसंग E.D.G.E. के एक और सफल एडिशन की समाप्ति पर बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है।