दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए तीसरा समन भेजा है। ED ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल को 3 जनवरी को पेश होने के लिए कहा है। आपको बता दें, इससे पहले ED के द्वारा दो बार समन भेजा जा चुका है। लेकिन सीएम केजरीवाल अभी तक जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए।
