Corona: मुंबई से आगे निकली दिल्ली, 70 हजार के पार मरीजों की संख्या

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ़्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। हालात ऐसे है कि दिल्ली ने मरीजों की मामले में मुंबई को पीछे छोड़ दिया है। यहां कोरोना मरीजों की संख्या 70 हजार के पार पहुंच गई है,जबकि 2365 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दिल्ली के कुल आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के 70390 मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, मुंबई में 69528 केस आए हैं।

बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 3788 नए मामले सामने आए और 64 मरीजों की मौत हुई। वहीं, एक्टिव केस 26,588 बताए जा रहे हैं, जबकि होम आइसोलेशन में 14,844 लोग हैं। दिल्ली में अब तक कुल 41,437 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।

इधर, मुंबई की बात की जाए तो यहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा 69528 है, लेकिन दिल्ली से ज्यादा मौतें मुंबई में हुई हैं। मुंबई में कोरोना से अब तक 3964 लोगों की मौत हुई है। वहीं, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 142900 है, जबकि एक्टिव केस 62354 हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 6739 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना संकट के बीच होम क्वारनटीन को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और केजरीवाल सरकार एक बार फिर आमने-सामने आ गई है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि एलजी साहब के आदेश की वजह से एंबुलेंस का सिस्टम दबाव में है। बसों में लोगों को बैठा कर ले जाना पड़ रहा है।