Delhi: ‘यह अफवाह होने की संभावना’ 80 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर बोले DFS के निदेशक अतुल गर्ग

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: May 1, 2024

Delhi: दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के निदेशक अतुल गर्ग ने बुधवार को कहा कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के कई स्कूलों को भेजे गए बम की धमकी वाले ईमेल संभवत अफवाह थे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के स्कूलों के अलावा दिल्ली के कम से कम 80 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे।

गर्ग के हवाले से कहा, संभावना है कि ये अफवाहें साबित होंगी। स्कूलों को भेजे गए ईमेल ‘mail.ru’ डोमेन नाम से रूस के पाए गए हैं। हमें दिल्ली में 80 से अधिक कॉल प्राप्त हुए हैं। जो की बम की धमकी के बारे में कॉल थे, और हमने सभी कॉलों का जवाब दिया और सभी स्थानों पर फायर टेंडर भेजे। लेकिन कुछ स्कूलों ने अपने वाहनों को वापस भेजना शुरू कर दिया है। मैं इन सभी कॉलों पर विश्वास करता हूं।

Delhi: 'यह अफवाह होने की संभावना' 80 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर बोले DFS के निदेशक अतुल गर्ग

कई स्कूल भी आज बंद रहे क्योंकि दहशत की स्थिति के बीच छात्रों को घर भेज दिया गया था। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और शांति और सद्भाव को बाधित करने के लिए कड़ी सजा दी जाएगी। बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड की टीमों के साथ पुलिसकर्मी अभी भी जांच कर रहे हैं।