अनलॉक 4 में शुरू हो सकती है मेट्रो सेवाएं. क्या खुलेंगे बार-स्कूल-कॉलेज?

Akanksha
Published on:

 

 

नई दिल्ली: कोरोना के चलते देश में लगाए गए करीब 40 दिनों के लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे अनलॉककी प्रक्रिया शुरू हो गई है। अनलॉक3 की समय सीमा ख़त्म होने वाली है, ऐसे में अनलॉक4 की गाइडलाइन्स पर काम शुरू हो गया है। सूत्रों की मानें तो ‘अनलॉक 4’ में सरकार मेट्रो ट्रेन सेवा को फिर से शुरू कर सकती है।

अनलॉक 4 में स्कूलों और कॉलेजों के खुलने को लेकर अभी किसी भी संभावना से इनकार किया गया है। बार संचालकों को भी अपने काउंटर पर शराब बेचने की अनुमति दी जा सकती है लेकिन यह इजाजत ग्राहकों द्वारा उसे घर ले जाने के लिए होगी।

एक अधिकारी ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि ‘अनलॉक 4’ की जब शुरुआत होगी, तब एक सितंबर से मेट्रो रेल सेवाओं को परिचालन की अनुमति दी जा सकती है। हालांकि राज्यों में परिवहन सेवा शुरू किए जाने को लेकर कहा गया है कि संबंधित राज्य सरकार वहां की कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के आधार पर ही परिचालन संबंधी निर्णय लेगी।

स्कूल खुलने को लेकर अधिकारी ने बताया कि तत्काल स्कूल और कॉलेज नहीं खोले जाएंगे। हालांकि विश्वविद्यालय, आईआईटी और आईआईएम जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति दी जाए या नहीं, इस पर गहन विचार-विमर्श चल रहा है।