दिल्ली: सब्जी मंडी में बड़ा हादसा, इमारत ढहने से 2 बच्चों की मौत

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 13, 2021

नई दिल्ली। आज दिल्ली में एक बड़ा हादसा हो गया जिसकी वजह से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई। बता दें कि, नॉर्थ दिल्ली के सब्ज़ी मंडी इलाक़े में तीन मंज़िला इमारत ढहने की घटना सामने आई है। घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। वहीं फायर डिपार्टमेंट की पांच गाड़ियां मौक़े पर पहुंची हैं। इमारत ढहने के चलते वहां से गुजर रहे दो बच्चे भी इसकी चपेट में आ गए थे। मलबे से रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी मौत हो गई।

ALSO READ: व्यापारिक औद्योगिक सहकारी बैंक को इस साल हुए इतने लाख का मुनाफा

साथ ही बता दें कि, मलबे से एक घायल बुजुर्ग को निकाला गया है। पुलिस के मुताबिक तीन से चार और लोगों के दबे होने की आशंका है। जिस दुकान पर काम चल रहा था उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आईपीसी की धारा 304, 34 के तहत मामला दर्ज कर रही है। बिल्डिंग मालिक को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। बिल्डिंग किन वजहों से गिरी इसकी भी जांच की जाएगी।

वहीं हादसे के वक्त जो लोग मौजूद थे उनके मुताबिक कई लोगों के दबे होने की आशंका है। मलबे में कई गाड़ियां भी दबी हैं। इमारत ढहने के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 11:50 मिनट पर सब्जी मंडी से एक फोन कॉल की गई थी जिसमें बताया गया था कि यहां एक इमारत ढह गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पांच फायर टेंडर गाड़ियां पहुंची हैं।