दिल्ली : गलत साबित हुए सरकार के दावे? हर घंटे हो रही दस मरीजों की मौत!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 20, 2021

नई दिल्ली : दिल्‍ली में कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है और दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 240 लोगों की मौत हो गई जो महामारी शुरू होने के बाद से अब तक संक्रमण से एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. दरअसल दिल्‍ली में हर घंटे दस लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण के 23,686 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण की दर 26.12 प्रतिशत हो गई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्‍ली में पिछले पांच दिन में संक्रमण से 823 लोगों की मौत हुई है. यही नहीं, रविवार को दिल्ली में संक्रमण के 25,462 नए मामले सामने आए थे जो एक दिन में सर्वाधिक मामले थे और इस लिहाज से संक्रमण दर 29.74 प्रतिशत हो गई थी. हालांकि दिल्‍ली सरकार कोरोना मरीजों के लिए लगातार बेहतर इंतजाम करने का दावा कर रही है, लेकिन मौतों के बढ़ते आंकड़ने फिलहाल सभी दावों की हवा निकाल दी है.