CM केजरीवाल ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा-‘अगर दिल्ली सरकार हारती है तो भारत हारेगा’

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 26, 2021
arvind kejrival

नई दिल्ली: देश में कोरोना की इस नई लहर ने तांडव मचा रखा है, और अभी भी इसका प्रकोप जारी है, इस दूसरी लहर से उभरने में अभी भी कुछ समय बाकी है, और इन सब में भी सबसे बड़ी चिंता की बात यह ब्लैक फंगस नाम का संक्रमण बन गया है, लेकिन अब राजधानी में कोरोना की रफ़्तार थमती नजर आ रही है, देखते ही देखते अब कोरोना मरीजों में गिरावट आना शुरू हो गई है। साथ ही दिल्ली में आज यानी कि बुधवार से ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो चुकी है।

ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब से राजधानी में लोगों को गाड़ी में बैठे-बैठे ही वैक्सीन लगाई जाएगी, यह अभियान दिल्ली CM केजरीवाल ने आज से ही किया है। इसी के साथ ही CM ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर वैक्सीन को लेकर निशाना साधा है।

CM केजरीवाल ने साधा केंद्र पर निशाना-
आज कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में CM केजरीवाल ने केंद्र सर्कार को घेरते हुए कहा है कि -“वैक्सीन को लेकर हम आज भी गंभीरता से काम नही कर रहे हैं, सभी राज्यों को कह दिया गया कि अपना-अपना इंतज़ाम कर लो, वैक्सीन को लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री के संपर्क हूं, अबतक कोई राज्य वैक्सीन का एक भी टीका नही ले पाया है, वैक्सीन कंपनियों ने केंद्र सरकार से बात करने का हवाला दे दिया है, सारे टेंडर फेल हो गए, तो देश वैक्सीन क्यों नही खरीद रहा है।

अगर दिल्ली सरकार हारती है तो भारत हारेगा – CM केजरीवाल
साथ ही आगे CM ने कहा है कि – “ऐसे ही युद्ध के समय कहेंगे क्या राज्य अपना-अपना देख लें? कल को पाकिस्तान भारत पर युद्ध कर दे तो ये नहीं कहेंगे कि सारे राज्य अपना-अपना देख लें, अगर दिल्ली सरकार हारती है तो भारत हारेगा, ये समय भारत को एक साथ काम करने का है, टीम इंडिया बनकर काम करने का है, प्रधानमंत्री से अपील है कि सभी मुख्यमंत्री देश के सिपाही बनकर काम कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार का काम हम कैसे करें।”

आगे केंद्र पर निशाना साधते हुए CM केजरीवाल ने बोला कि -“कल अगर पाकिस्तान भारत पर युद्ध करता है तो ये थोड़ी कहेंगे कि सारे राज्य अपना-अपना देख लें, उत्तर प्रदेश वाले अपना टैंक खरीद लें और दिल्ली वाले अपने हथियार खरीद लें।”