Delhi Accident : ITO के पास खड़े ऑटो पर गिरा कंटेनर, मौके पर 4 की मौत

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 18, 2021

Delhi Accident : दिल्ली में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसके चलते 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये हादसा आईटीओ के पास रिंग रोड पर हुआ है। इस दौरान एक ऑटो के पर कंटेनर गिर गया। ऐसे में ऑटो में सवार 4 लोगों की इस हादसे में जान चले गई।

जानकारी मिली है इस हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस हादसे की सुचना तुरंत पुलिस को दी गई जिसे बाद मौके पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस केस में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

Must Read : Delhi School Reopen : आज से खुले दिल्ली में 6 से 12 तक के स्कूल, ‘खराब’ AQI बरक़रार

बताया जा रहा है कि अब तक हादसे में मारे गए ऑटो सवार चारों लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। अभी भी पुलिस पहचान की कोशिश में जुटी हुई है। बता दे, ये हादसा आज सुबह 6.30 पर हुआ है। ऐसे में अब पुलिस फरार कंटेनर ड्राइवर के तलाश में जुट गई है। वहीं कंटेनर से बरामद कागजात के जरिए ड्राइवर और कंटेनर मालिक की तलाश की जा रही है।