बुरेवी तूफान:एक बार फिर तमिलनाडु, केरल में मंडराया चक्रवात का छाया, हाई अलर्ट जारी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 3, 2020

केरल और तमिलनाडु के आसपास के बार फिर से चक्रवाती तूफान का खतरा नजर आ रहा है। मौसम विभाग से जारी जानकारी के अनुसार यह चक्रवाती तूफान का नाम बुरेवी है और यह श्रीलंका से निकल कर पिछले 6 6 घंटे में 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे की ओर बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार श्रीलंका के त्रिंकोमाली पहुंचने के बाद बुरेवी ने तमिलनाडु और केरला के तटीय इलाके के पास पहुंचने की आशंका जताई जारी है। इसके मद्देनज़र केरल और कन्याकुमारी में रेड अलर्ट जारी के दिया गया है।

केरल और तमिलनाडु में NDRF की 26 टीमें तैनात

तमिलनाडु में तेज हवाओं के साथ समुद्र में उठीं लहरें

केरल में 2000 से अधिक राहत शिविरों का इंतजाम
केरल में इस चक्रवात से निपटने के लिए करीब 2000 से जायदा राहत शिविरों का आयोजन किया गया है। राज्य सरकार इस चक्रवात के खतरे को समझते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है।