अगले कुछ घंटों में और ताकतवर होगा चक्रवात ‘टाउते’, इन राज्यों में जारी हुआ अलर्ट

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 16, 2021
cyclone amphan

शनिवार को सबसे बड़ा चक्रवाती तूफ़ान पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर करीब 13 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ गया. जिसके बाद गोवा से करीब190 किमी की रफ़्तार से दक्षिण मुंबई से 550 किमी, दक्षिण पूर्व में वेरावल (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के दक्षिण-दक्षिणपूर्व में पूर्व मध्य अरब सागर की ओर आ गया.

इस बात की जानकारी मौसम विभाग ने दी. विभाग द्वारा जारी के बयान में कहा गया कि, “अगले 12 घंटों के दौरान इसके बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने और और तेज होने की संभावना है. इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 18 मई की सुबह गुजरात तट पर पहुंचने और 18 मई की दोपहर या शाम के आसपास पोरबंदर और नलिया के बीच गुजरात तट को पार करने की बहुत संभावना है.”

अगले कुछ घंटों में और ताकतवर होगा चक्रवात 'टाउते', इन राज्यों में जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग ने कहा कि, “इससे उस क्षेत्र में बहुत भारी वर्षा आएगी, मुंबई जैसे शहर ज्यादा प्रभावित नहीं होंगे. आईएमडी ने कहा कि 17 मई को मुंबई सहित उत्तरी कोंकण में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी. महाराष्ट्र की राजधानी में रविवार दोपहर से बारिश की उम्मीद है. तूफान फिलहाल गोवा से 250 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में है.”

विभाग ने आगे कहा, “महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग और रत्नागिरि जिलों के साथ गोवा ज्यादातर बारिश और तेज हवाओं से प्रभावित होगा. हवा की गति लगभग 60 से 70 किमी प्रति घंटे होगी. आईएमडी ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जिसका मतलब है कि पूरे कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के पहाड़ी इलाकों, मुख्य रूप से कोल्हापुर और सतारा में रविवार और सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.”