चक्रवात तूफान हुआ और ताकतवर, गोवा में तेज बारिश से मची तबाही, कर्नाटक में 4 की मौत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 16, 2021
cyclone alert

चक्रवाती तूफान लगातार ताकतवर होता जा रहा है. कर्नाटक में इस तूफ़ान की वजह से करीब चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं यह तूफ़ान गोवा के तटीय क्षेत्र से भी टकरा चूका है. हाल ही की जानकारी के अनुसार, गोवा में चक्रवाती तूफान से भारी नुकसान की खबर है. गोवा के तट पर तेज हवाओं के साथ बेहद तेज बारिश हो रही है.


इसी बीच चक्रवात तूफ़ान को लेकर आज यानी रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने एक अहम बैठक बुलाई है. यह बैठक अभी जारी है. इस बैठक में गुजरात, महाराष्ट्र, दमन -दीव और दादर नगर हवेली राज्य के अधिकारियों के शामिल हैं.

विभाग ने आगे कहा, “महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग और रत्नागिरि जिलों के साथ गोवा ज्यादातर बारिश और तेज हवाओं से प्रभावित होगा. हवा की गति लगभग 60 से 70 किमी प्रति घंटे होगी. आईएमडी ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जिसका मतलब है कि पूरे कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के पहाड़ी इलाकों, मुख्य रूप से कोल्हापुर और सतारा में रविवार और सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.”