दिल्ली के सभी कॉलेजों के कटऑफ लिस्ट आना शुरू, कल से होंगे ऑनलाइन एडमिशन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 10, 2020

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई कॉलेजों के लिए अब कटऑफ आना शुरू हो गए है। इसके बाद से ही कॉलेजों में एडमिशन की प्रोसेस शुरू हो जाएगी। जैसा की आप जानते है कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया भर के स्कूल और कॉलेज बंद है और सभी की ऑनलाइन क्लासेस हो रही है सभी प्रक्रिया ऑनलाइन हो रही है ऐसे में ये एडमिशन की प्रोसेस भी ऑनलाइन ही की जाएगी। वहीं हाल ही में रामानुजन कॉलेज ने कटऑफ जारी कर दिया है। बाकि कॉलेज के भी कटऑफ शाम तक जारी कर दिए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार, हिस्ट्री प्रोग्राम के लिए भी कट-ऑफ 99% है। दरअसल, ये पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है। पिछले साल अर्थशास्त्र और अंग्रेजी पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए कटऑफ 98.75 फीसदी था। वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी कटऑफ 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में मिले सर्वश्रेष्ठ चार अंकों के आधार पर होती है।

आपको बता दे, ये फॉर्मूला एक भाषा विषय, एक मुख्य विषय यदि लागू हो और बाकी दो विषयों के अधिकतम अंकों के आधार पर होता है। हर विषय के लिए मार्क थोड़े अलग हो सकते हैं। इस बार कोरोना के कारण सभी एडमिशन ऑनलाइन हो रहे हैं। सभी दस्तावेज, डिग्री, सर्टिफिकेट के लिए आवेदन ऑनलाइन ही भरा जाएगा और ऑनलाइन ही दिए जाएंगे। उसके बाद कॉलेज खुलेंगे तब इन सभी दस्तावेजों की जांच होगी और किसी ने गलत जानकारी दी है तो एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा।