करोड़ों लाड़ली बहनों को मिलेंगे 23वीं किस्त के 1250 रुपए, सीएम खाते में भेजेंगे Ladli Behna Yojana-गैस रिफिलिंग की राशि

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: April 15, 2025
Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की करोड़ों बहनों के लिए खुशखबरी है। 16 अप्रैल बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव मंडला जिले से करोड़ों बहनों को तोहफा देने वाले हैं। दरअसल 23वीं किस्त के 1250 रुपए बहनों के खाते में जारी किए जाएंगे।

गैस रिफिलिंग की भी राशि जारी

इसके साथ ही गैस रिफिलिंग की भी राशि जारी की जाएगी। साथ ही उनके खाते में एक बार फिर से आर्थिक राशि पहुंचने से उन्हें सहायता मिलेगी। सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है।

इसके साथ उन्होंने कहा कि “खुशहाल बहाने समृद्धि मध्य प्रदेश” नारी सशक्तिकरण का पर्याय बनी है।लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त जिला मंडला से बहनों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को इसका लाभ मिलने वाला है।

हर महीने की 10 तारीख को योजना की क़िस्त जारी

आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख को योजना की क़िस्त जारी होती है। कभी-कभी त्योहार और विशेष अवसर को देखते हुए तारीख से पहले राशि भेज दी जाती है लेकिन इस बार 10 तारीख निकालने के बाद भी खाते में राशि नहीं पहुंची है।

हालांकि पहले खबर आई थी कि 11 अप्रैल को पीएम मोदी के अशोकनगर दौरे या फिर 13 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह के एमपी आने पर मोहन सरकार 23वीं किस्त जारी करेगी लेकिन यह किस्त जारी नहीं की गई थी। अब 16 अप्रैल को किस्त जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री खुद महिलाओं के खाते में 1250 रुपए की राशि भेजेंगे। साथ ही गैस रिफिलिंग की भी राशि जारी की जाएगी।

इससे पहले लाड़ली बहना योजना पिछली शिवराज सरकार द्वारा मई में शुरू की गई थी। लाड़ली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश के महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करना उनके जीवन को बेहतर बनाना है।

इस योजना के तहत 21 वर्ष से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को हजार रुपए देने का फैसला किया गया था। इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी।हालांकि रक्षाबंधन पर इसकी राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए किया गया था। जिसके साथ ही महिलाओं को सालाना 15000 रुपए का लाभ दिया जाता है।