बिहार में सियासी उलटफेर के बाद एनडीए के साथ मिलकर नीतीश कुमार सरकार ली थी । वहीं अब फ्लोर टेस्ट के पहले नीतीश सरकार पर संकट के बादल गहरा गए है। उनकी नाराजगी मंत्री पद को लेकर और फ्लोर टेस्ट से पहले चर्चा का विषय भी बनी हुई है। वहीं उन्होंने बता दिया है कि वो फ्लोर टेस्ट में किस पार्टी का साथ देंगे।
दरअसल 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा। नीतीश कुमार को बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा। इससे पहले जीतन राम मांझी ने कहा है कि यदि मुझे कोई मंत्रालय मिल जाए तो और काम हो सकता है। मांझी ने कहा कि हमेशा मैं एक ही विभाग देखता रहूं, ये अच्छा नहीं लगता है। मांझी ने फ्लोर टेस्ट को लेकर भी अपनी रणनीति साफ कर दी है।

बता दें कि सोशल मीडिया के जरिए और सियासी गलियारे में ऐसी चर्चा हो रही थी कि कांग्रेस ने जीतन राम मांझी को सीएम बनने का ऑफर दिया है. उन्हें फोन भी किया गया हैण् ऐसे में कयास भी लगाए जा रहे थे कि दो मंत्री पद ना मिलने से जीतन राम मांझी नाराज हैं और संतोष सुमन इस्तीफा दे रहे हैं. इन्हीं सारी अटकलों और चर्चाओं के बाद संतोष सुमन ने एक्स पर पोस्ट कर इसे अफवाह करार दिया.