श्रीनगर में आतंकियों का कायराना हमला, दिहाड़ी करने गए 2 युवकों को मारी गोली, गंभीर रूप से घायलों ने तोड़ा दम

Suruchi
Published:
श्रीनगर में आतंकियों का कायराना हमला, दिहाड़ी करने गए 2 युवकों को मारी गोली, गंभीर रूप से घायलों ने तोड़ा दम

कश्मीर में एक बार से आतंकियों ने कायराना हरकत की है। जहां पंजाब से श्रीनगर गए दो युवकों को आतंकीयों ने निशाना बनाया है। आतंकियो के इस हमले से 31 साल का अमृतपाल उसी समय मारा गया, जबकि, उसका पड़ोसी रोहित 25 साल को घायल अवस्था में श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया हैं।

आपको बता दें अमृतपाल सिंह पिछले 4-5 सालों से श्रीनगर जा रहा था। यहां उसे दिहाड़ी के 600 तो श्रीनगर में 1500 रुपए मिलते थे। यही कारण है कि उसे पंजाब से ज्यादा अच्छा श्रीनगर में रुक पैसे कमाना लगता था। दोनों श्रीनगर के निचले एरिया शहीद गंज में हब्बा कदल से रात 7 बजे ड्राई-फ्रूट की शॉप से किराए पर लिए गए कमरे की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बेहद करीब से आतंकियों ने दोनों को गोली मार दी ।

मृतक अमृपताल के परिवार के मुताबिक वह दिवाली से पहले ही श्रीनगर से घर लौटा था। रोहित को अमृपताल ने अपने फोन पर वादियों की खूबसूरत तस्वीरें दिखाईं। जिसे देख उसका भी श्रीनगर घूमने का मन हो गया। अमृतपाल का कहना था कि हम श्रीनगर घूम भी लेंगे और साथ-साथ कारपेंटर का काम करते-करते पैसे भी कमा लेंगे।