अप्रैल 2021 से पाकिस्तान में शुरू कोविड टीकाकरण अभियान, अधिकारियों ने दी जानकारी

Akanksha
Published on:

कराची। महामारी कोरोना वायरस के चलते अब पाकिस्तान सरकार ने अगले साल अप्रैल में युद्धस्तर पर कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान चलाने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत लोगों को नि:शुल्क टीका मुहैया कराया जाएगा। वही, गुरुवार को अधिकारियों ने यह जानकारी साँझा की। स्वास्थ्य मामलों पर संसदीय सचिव नौशीन हामिद ने कहा कि, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार ने टीके खरीदने के लिये कोष को मंजूरी दे दी है।

वही, नौशीन हामिद ने ट्वीटर के जरिये कहा कि, ”पीटीआई सरकार लोगों को नि:शुल्क कोरोना वायरस टीका उपलब्ध कराएगी। सरकार 2021 की दूसरी तिमाही से टीकाकरण अभियान शुरू करेगी।” साथ ही उन्होंने कहा कि, चीनी टीके का तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण अच्छी तरह चल रहा है और लोगों को जल्द ही टीका उपलब्ध हो जाएगा।

बता दे कि, बीते 24 घंटे के दौरान पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,499 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4406,810 हो गई है। साथ ही 39 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 8,205 हो गई है। लगभग 347,000 लोग संक्रमण से जंग जीत चुके हैं। 2,469 रोगियों की हालत गंभीर है।

वही, अधिकारियों ने बताया कि, बीते 24 घंटे के दौरान 42,904 लोगों की जांच की गईं, जिनमें से 8.15 प्रतिशत लोग संक्रमित पाए गए। देश में अबतक कुल 5627539 लोगों की जांच की जा चुकी हैं। पाकिस्तान के मंत्रिमंडल ने कोरोना वायरस टीके खरीदने के लिये मंगलवार को 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर के कोष को अनुमति दे दी थी।