आने वाले तीन माह देश के लिए बेहद ख़ास, कोरोना की रफ़्तार से स्वास्थ्य मंत्रालय चिंतित

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 22, 2020

नई दिल्ली : देश में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी ने आम जन के साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की मुश्किलों में भी इजाफ़ा कर दिया है. आगामी तीन माह को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बेहद चुनौतीपूर्ण और महत्वपूर्ण माना है. स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो सर्दियों के मौसम में कोरोना और भी घातक साबित हो सकता है.

दूसरी ओर देश में त्यौहारों के सीजन को देखते हुए भी इस महामारी के तेजी से फैलने के आसार नजर आ रहे हैं. लेकिन दूसरी ओर देश मजबूती के साथ इस महामारी से लड़ रहा है. भारत का रिकवरी रेट दुनियाभर में सबसे बेहतर हो चुका है. इस मामले में भारत ने ब्राजील और अमेरिका को भी पछाड़ दिया है.

आने वाले तीन माह देश के लिए बेहद ख़ास, कोरोना की रफ़्तार से स्वास्थ्य मंत्रालय चिंतित

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ें की माने तो रिकवरी रेट (Recovery Rate) हर दिन के साथ बेहतर हो रहा है. इसे लेकर स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण का कहना है कि भारत में रिकवरी रेट 80 प्रतिशत के पार जा चुका है. अबतक 44.9 लाख कोरोना मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं कोरोना मरीजों के कुल आंकड़ें की बात की जाए तो भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 55 लाख 62 हजार के पार हो चुका है.