कोरोना की वापसी, भारत में बढ़ते मामलों के बीच नया वेरिएंट बना चुनौती, एक्सपर्ट ने बताया कितना है खतरनाक

भारत में कोविड-19 के दो नए वेरिएंट्स — एनबी.1.8.1 और एलएफ.7 के मामले सामने आए हैं, लेकिन WHO के अनुसार ये अधिक घातक नहीं हैं। तमिलनाडु में एनबी.1.8.1 का एक केस मिला है और संगठन दोनों वेरिएंट्स पर नजर बनाए हुए है।

Abhishek Singh
Published:

भारत में कोविड-19 के दो नए वेरिएंट्स की पुष्टि हुई है — एनबी.1.8.1 का एक मामला और एलएफ.7 वेरिएंट के चार मामले सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, ये वेरिएंट्स अधिक घातक नहीं हैं और इनसे फिलहाल घबराने की आवश्यकता नहीं है।

डब्ल्यूएचओ दोनों वेरिएंट्स पर नजर बनाए हुए है, क्योंकि इनके चलते चीन और एशिया के कुछ क्षेत्रों में कोविड मामलों में वृद्धि देखी गई है। भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में तमिलनाडु में एनबी.1.8.1 वेरिएंट का एक मामला दर्ज किया गया था।

महाराष्ट्र में भी बढ़ रहे मामले

ठाणे नगर निगम ने जानकारी दी है कि शनिवार को शहर में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 8 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वर्तमान में शहर में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। इसके साथ ही एनसीआर में भी कोविड के पहले मामले की पुष्टि हो चुकी है।

नोएडा के सेक्टर 110 में एक महिला में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसे होम आइसोलेशन में रखा गया है। इससे पहले एम्स ऋषिकेश में भी तीन कोविड मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। देश में कोविड केसों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अस्पतालों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बनी हुई है।

इंदौर में भी बढ़ रहे कोरोना के मामले

अप्रैल माह में इंदौर में कोविड के दो मामले सामने आए थे, जिनमें एक युवा पुरुष और एक बुजुर्ग महिला शामिल थीं। दोनों को अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से महिला की हालत पहले से ही गंभीर थी और किडनी सहित अन्य बीमारियों के कारण उनकी मृत्यु हो गई। इसके अतिरिक्त एक और संक्रमित मरीज की पहचान हुई थी। इस तरह, वर्ष 2025 में अब तक कुल पांच कोविड पॉजिटिव मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

दिल्ली में कोविड के 23 नए मामले

मई माह में गुजरात में एलएफ.7 वेरिएंट के चार मामले दर्ज किए गए। 19 मई तक देश में कोविड-19 के कुल 257 सक्रिय मामले मौजूद थे। भारत में अब तक सर्वाधिक मामले जेएन.1 वेरिएंट के सामने आए हैं, जो जांच किए गए कुल नमूनों में से 53 प्रतिशत हैं। इसके अलावा, बीए.2 वेरिएंट के 26 प्रतिशत और ओमिक्रोन की अन्य सबलाइनेज के 20 प्रतिशत मामले पाए गए हैं।

दिल्ली में कोविड-19 के 23 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान चार नए संक्रमण की पुष्टि हुई है। तेलंगाना में भी एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। बेंगलुरु में एक नौ महीने के शिशु में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं केरल में मई महीने में अब तक कुल 273 कोविड मामलों की पहचान की गई है।