कोरोना का कहर: दिल्ली सीएम का दावा, बोले- नये कोरोना स्ट्रेन से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 29, 2020
arvind kejrivaal

नई दिल्ली। ब्रिटेन से आये कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन ने भारत मे भी अब अपना कदम रख लिया है। ब्रिटेन से आये वायरस के नये स्ट्रेन को लेकर भारत सरकार सतर्कता बरतते हुए यूके से भारत आने वाली फ्लाइट पर 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है।


वही, इससे पहले ब्रिटेन से आई सभी फ्लाइटस के यात्रियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था जिनमें से 6 यात्री ऐसे पाये गये हैं जोकि कोरोना वायरस के नया स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए है। इसी कड़ी में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दावा है कि, दिल्ली कोरोना के नये स्ट्रेन से निपटने के लिए तैयार हैं। दरअसल, उन्होंने एक बयान में कहा कि, “नये कोरोना स्ट्रेन से निपटने के लिए दिल्ली पूरी तरह तैयार है। दिल्ली में कोरोना की तीन लहर आ चुकी है। जब दिल्ली में रोजाना साढ़े 8 हजार कोरोना केस आ रहे थे, जो दुनिया मे सबसे ज्यादा था, फिर भी दिल्ली वालों ने कोरोना पर काबू पाया।”

उन्होंने कहा कि, “किसी भी परिस्थिति के लिए हम तैयार हैं।” साथ ही कोविड वैक्सीन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, हम पिछले 9 महीने से मुश्किल दौर से गुजरे हैं। ये मुश्किल कब खत्म होगी पता नहीं है। उम्मीद है वैक्सीन से जीवन पटरी पर आ जाये, लेकिन जबतक वैक्सीन नहीं आती जीवन जीने का समाधान निकालना होगा।

वही, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जिन 6 लोगों में कोरोना के नये स्ट्रेन की पुष्टि हुई है इनमें से 3 सैंपल की NIMHANS, बेंगलुरु के हैं। इसके अलावा 2 CCMB, हैदराबाद में मिले हैं। साथ ही, 1 NIV, पुणे में मिला है। बता दे कि, जिन लोगों के सैंपल नए स्ट्रेन से पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें राज्य सरकारों के जरिए निर्देश दिए गए कि अलग कमरे में आइसोलेट किया जाये।

साथ ही, उनके संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया है। दिशानिर्देशों के मुताबिक सह-यात्रियों, पारिवारिक लोगों और अन्य लोगों के लिए व्यापक कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी शुरू की गई है।