कोरोना: आवेदकों के लिये MGM मेडिकल कॉलेज में बना विशेष केन्द्र

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 23, 2021
Corona

इंदौर 23 जुलाई, 2021
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2020 का आयोजन 25 जुलाई को किया गया है। यह परीक्षा दो सत्रों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 02.15 बजे से 04.15 बजे तक आयोजित होगी। इंदौर जिले में कोविड संक्रिमत परीक्षार्थियों के लिये महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एबी रोड़ में विशेष केन्द्र बनाया गया है।


इंदौर संभाग की संयुक्त आयुक्त सपना पंकज सोलंकी ने बताया कि इंदौर जिले के 101 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। उक्त परीक्षा में इंदौर जिले से कुल 38 हजार 079 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। कोरोना के संक्रमण को देखते हुये महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय ए.बी.रोड़, इंदौर परीक्षा केन्द्र क्रमांक एक/100 को कोविड-19 संक्रमित परीक्षार्थीयों के लिये विशेष केन्द्र बनाया गया है।

ऐसे समस्त कोविड- 19 से संक्रमित परीक्षार्थीयों अथवा जिनमें कोविड-19 के लक्षण हो उनसे कहा गया है कि वे परीक्षा देने सीधे महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय ए.बी. रोड़ परीक्षा केन्द्र में पहुंच सकते है। परीक्षार्थी इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु केन्द्राध्यक्ष डॉ. अशोक ठाकुर के मोबाईल नंबर 90390-58883 पर संपर्क कर सकते है ।