बढ़ते मामलों के बीच 62 फ़ीसदी से अधिक हुआ कोरोना का रिकवरी रेट

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 9, 2020
Corona Virus

नई दिल्ली: गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना का अपडेट दिया| स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण ने बताया कि कोरोना के एक्टिव केसों के मुकाबले रिकवरी 1.75 गुना ज्यादा है। देश में कोरोना से जितनी मौतें हुईं, उनमें से 53% मरीज 60 साल या इससे ज्यादा उम्र के थे। वहीं, कोरोना मरीजों के ठीक होने का रिकवरी रेट बढ़कर 62.09% हो चुका है। साथ ही राजेश भूषण ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, प्रति 10 लाख की आबादी में हमारे यहां 538 केस हैं, कुछ देशों में यह आकंड़ा 16-17 गुना ज्यादा है। मौतों की संख्या भी भारत में सबसे कम है। देश में प्रति 10 लाख की आबादी में से सिर्फ 15 मौतें हो रही हैं, जबकि कुछ देशों में यह आंकड़ा 40 गुना ज्यादा है। भारत में अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज नहीं आई है।

साथ ही दिल्ली की कोरोना अपडेट देते हुए गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली में काफी सुधार हुआ है। वहां रिकवरी रेट पिछले 30 दिन में डबल होकर 72% पहुंच गया है। दिल्ली में अब रोज 20 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं। दिल्ली में अभी 23,452 एक्टिव केस हैं।

वही आईसीएमआर की सीनियर साइंटिस्ट निवेदिता गुप्ता ने बताया कि देश में हर रोज 2.6 लाख सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में टेस्टिंग और बढ़ने की उम्मीद है। देश में अभी 1,132 टेस्टिंग लैब ऑपरेशनल हैं। प्राइवेट लैब्स अब नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लैबोट्रीज (एनएबीएल) के लिए एप्लाई कर सकते हैं। एक महीने यह प्रोसेस पूरा किया जा सकता है।

देश में कोरोना के कुल मामले 7,672,96 हो चुके है, साथ ही 476376 मरीज स्वाथ्य हो चुके है और 21,129 लोगों की कोरोना से मौत हुई|