10 सितंबर से शुरू हो सकता है संसद सत्र, ऐसी होगी व्यवस्था

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 21, 2020
parliament session

 

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ 10 सितंबर से संसद का ये सत्र शुरू हो सकता है। एक दिन लोकसभा चलेगी और दूसरे दिन राज्य सभा चलेगी। सत्र चार सप्ताह का हो सकता है।

सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा के सभी सांसद सेंट्रल हॉल में बैठेंगे, जबकि राज्यसभा सांसद लोकसभा और राज्यसभा में बैठेंगे। सभी सांसदों के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य होगा। संसद में स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था हर जगह रहेगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सांसद के स्टाफ को संसद भवन आने की इजाजत नहीं दी जाएगी।