देश में 8 लाख के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमण, रेकवरी रेट बढ़ कर 62.42 % हुआ

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है| शुक्रवार के साथ कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8 लाख के करीब पहुंच चुका है| तो वही महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है| भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 7,93,802 पहुंच चुकी है, साथ ही 495,513 मरीज़ कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हे, तो वही दूसरी और 21,604 लोगो की कोरोना से मौत हो गई|

बता दे कि देश के महाराष्ट्र में दो लाख से ऊपर कोरोना के मामले है जबकि तमिलनाडु में करीब एक लाख के ऊपर पहुंच गई है| शुक्रवार को भारत के अब तक के तमाम रिकॉर्ड टूट चुके है, देश में एक ही दिन में 26 हज़ार से भी ज्यादा मामले दर्ज किये गए|वही कोरोना के इस काल में सुखद खबर यह है कि रेकवरी रेट बढ़ कर 62.42 % हो चुका है|

साथ ही महाराष्ट्र में बढ़ते संक्रमण को देख सरकार ने पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में 13 से 23 जुलाई तक लॉकडाउन जारी किया जा रहा है| हालांकि आपातकालीन सेवाओं को शर्तों के अनुसार छूट मिली है|