कोरोना: स्कूल खुलते ही पंजाब में बढ़ा संक्रमण, 40 से ज्यादा बच्चे हुए संक्रमित

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 2, 2021
School Student

कोरोना फिर बाहड़ता दिखाई दे रहा है. कई राज्यों में तीसरी लहर के आसार दिखाई देने लगे है. वहीं, अब पंजाब में भी इसका खतरा बच्चों पर बढ़ता दिख रहा है. पंजाब में 30 दिन के आंकड़ों के अनुसार 9.6 प्रतिशत की दर से बच्चों में संक्रमण की वृद्धि हुई है और राज्य संक्रमण दर में शीर्ष पर है. 2 अगस्त से स्कूल खुलने के बाद बच्चों में संक्रमण के ज्यादा मामले देखने को मिले हैं. इसका खुलासा केंद्र द्वारा कराए गए सर्वे में हुआ है.

पंजाब में स्कूल खुलने के बाद अब तक 40 से अधिक विद्यार्थी संक्रमित मिल चुके हैं. लुधियाना के एक स्कूल में कक्षा 11 के 20 से अधिक विद्यार्थियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद स्कूल को 14 दिनों के लिए बंद कर दिया गया था.

देश में विशेषज्ञ इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि सितंबर के मध्य तक इसकी शुरुआत हो जाएगी. इसकी सबसे बड़ी वजह विशेषज्ञ त्योहारी सीजन और स्कूलों को पूरी तरह से खोले जाने को मान रहे हैं. पंजाब में भी 2 अगस्त से स्कूल खोले जा चुके हैं. ऐसे में स्कूली बच्चों में संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ गया है.