कोरोना का कहर: तमिलनाडु में आगे बढ़ा लॉकडाउन, जानें नई गाइडलाइन्स 

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 30, 2021
lockdown

चेन्नई। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लिया। सरकार ने राज्य में जारी लॉकडाउन को बिना किसी अतिरिक्त ढील के 9 अगस्त तक बढ़ा दिया है। वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कहा कि तमिलनाडु ने पिछले कुछ महीनों में गिरावट के बाद नए कोविड​​​-19 मामलों में मामूली वृद्धि दर्ज की है। बता दें कि, गुरुवार को राज्य में कोरोना के 1,859 नए मामलों के साथ यह संख्या 25,55,664 हो गई, जबकि इस दौरान महामारी से 28 लोगों की कोरोना से मौत हुई। जिसके बाद इस महामारी से राज्य में मरनेवालों की कुल तादाद बढ़कर 34,023 पहुंच गई है।

वहीं तमिलनाडु सरकार ने अपना नजरिया बदलते हुए लॉकडाउन नियमों में ढील देने पर रोक लगाने का फैसला किया है। साथ ही ‘वेट एंड वॉच’ की नीति अपनाई है। बता दें कि, चेन्नई, कोयंबटूर, चेंगलपट्टू और कल्लाकुरुची जैसे जिलों पर सरकार की पेनी नजर लगी हुई है। गौरतलब है कि, तमिलनाडु को कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान बिस्तरों और ऑक्सीजन की भयानक कमी का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते मौतों की संख्या में भी इजाफा हुआ था। जिससे कोयंबटूर जैसे जिलों में कोरोना मामलों की कम रिपोर्टिंग की शिकायत बढ़ गई थी।

पाबंदियां और ढील

1. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), औद्योगिक स्कूल और टाइपराइटिंग प्रशिक्षण संस्थान 50 प्रतिशत छात्रों के साथ बारी-बारी से काम कर सकते हैं। इन संस्थानों को खोलते समय सख्त कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश जारी किए है। साथ ही शिक्षकों को प्रवेश, पाठ्यपुस्तकों के वितरण और प्रशासनिक कार्यों से संबंधित कार्य करने के लिए स्कूलों का दौरा करने की भी अनुमति है।
2. स्कूल, कॉलेज, थिएटर, बार और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे।
3. पुडुचेरी के लिए आने-जाने की सेवा को छोड़कर अंतरराज्यीय सार्वजनिक और निजी बस परिवहन बंद रहेगा।
4. कंटेनमेंट जोन को छोड़कर राज्य में पहले से जिसकी इजाजत दी जा चुकी है, वे गतिविधियां जारी रहेंगी।
5. विवाह समारोह में अधिकतम 50 लोगों और अंतिम संस्कार में 20 लोगों को जाने की इजाजत होगी।