Cricket Team में फिर कोरोना विस्फोट, MI के 4 क्रिकेटर पॉजिटिव

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 27, 2021

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (corona virus) के घने बादल अभी भी छटे नहीं है। इसी कड़ी में अब एक बार फिर Cricket Team में कोरोना विस्फोट (Corona) हुआ। बता दें कि, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में शामिल चार खिलाड़ियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद अब उनके स्थान पर नए खिलाड़ियों को चुन लिया गया है। साथ ही सूत्रों ने पीटीआई से कहा कि, ‘सीनियर टीम के चार खिलाड़ियों का परीक्षण पॉजिटिव आया है। ये खिलाड़ी शम्स मुलानी, साइराज पाटिल, प्रशांत सोलंकी और सरफराज खान हैं।’


साथ ही पता चला है कि मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने इन चारों के स्थान पर नए खिलाड़ियों का चयन कर दिया है, जिनके नामों की घोषणा जल्द की जाएगी। सूत्रों ने कहा कि, ‘हम (चारों नए खिलाड़ियों का) रैपिड आरटी-पीसीआर परीक्षण करवा रहे हैं। उनकी रिपोर्ट जल्द आ जाएगी, जिसके बाद ही वे टीम से जुड़ेंगे। हम टीम के अन्य सदस्यों का भी आरटी-पीसीआर परीक्षण करवा रहे हैं।’

जानकारी के लिए बता दें कि, मुंबई को चार नवंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए ग्रुप-बी में रखा गया है और वह अपने लीग मैच गुवाहाटी में खेलेगा. उसका पहला मैच कर्नाटक से होगा।