कोरोना कर्फ्यू: निर्धारित समय के बाद भी चल रही थी मंडी, देवी अहिल्या सहकारी समिति कोल्ड स्टोरेज हुआ सील

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 25, 2021

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय सीमा व चिन्हअंकित स्थानों पर ही व्यवसाय करने वालों को छूट दी गई है इसके पश्चात भी कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने एवं जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के विपरीत व्यवसाय करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि आज प्रातः 7:00 बजे तेजपुर गड़बड़ी स्थित देवी अहिल्या सहकारी समिति कोल्ड स्टोर द्वारा सुबह-सुबह बड़ी संख्या में एकत्रित लोगों द्वारा कोरोना कर्फ्यू का पालन न करते हुए मंडी का संचालन किया जा रहा था।

इस पर उपायुक्त  लता अग्रवाल द्वारा सहायक राजस्व अधिकारी जोन क्रमांक 13 महेंद्र जैन को मौके पर बुलाया गया एवं जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार श्रीमती रेखा सचदेव वे निगम पुलिस व जिला प्रशासन की टीम द्वारा श्री देवी अहिल्या सहकारी समिति कोल्ड स्टोरेज तेजपुर गड़बड़ी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने एवं जिला प्रशासन द्वारा लागू कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर इस चोर को सील करने की कार्रवाई की गई एवं मंडी का संचालन करने वालों के विरुद्ध थाने भेजा गया