दिल्ली में बढ़ा कोरोना का संकट, CM केजरीवाल ने बढ़ाया एक हफ्ते का लॉकडाउन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 25, 2021
Arvind Kejriwal

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालात काफी गंभीर बने हुए हैं. इस बीच अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज यानी रविवार को एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ने का ऐलान किया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि “दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. इसी वजह से दिल्ली में लॉकडाउन को अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ाया जा रहा है.” आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले सरकार ने दिल्‍ली में छह दिन के लिए लॉकडाउन लगाया था.

इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा,’लॉकडाउन के दौरान हमने देखा कि पॉजिटिविटी रेट लगभग 36-37 फीसदी तक पहुंच गया, हमने दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी. पिछले एक-दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई है और आज 30 फीसदी के नीचे आई है.’