कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 40 हजार के पार पहुंचे एक्टिव केस, पढ़िए ताजा अपडेट

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: April 12, 2023

नई दिल्ली। देश में पिछले कई दिनों से थमा हुआ कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है। पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी नजर आ रही है। देश में रोजाना कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिकित्सकों और सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है।

जिन राज्यों में कोरोना के मामले एक दम आम थे वहां भी अब नए मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं बढ़ते कोरोना के मामले देख राज्य और केंद्र सरकार अलर्ट पर है। देश में कोरोना के ताजा मामलों की रफ्तार दिन-प्रतिदिन तेज हो रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7830 मामले दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देश में कोरोना के कुल 40,215 एक्टिव केस हो गए हैं। बीते दिन (12 अप्रैल) के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में काफी तेजी से उछाल देखा गया है। एक दिन पहले यानी मंगलवार को कुल 5,676 मामले सामने आए थे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, 7 महीने के बाद नए केस साढ़े 7 हजार से ज्यादा आए हैं। 31 अगस्त को 7,946 केस मिले थे।

Also Read – Breaking : पंजाब के बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, 4 लोगों के मारे जाने की खबर

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब देश में 40 हजार 215 मरीज ऐसे हैं, जो संक्रमित हैं। ये या तो अस्पताल में भर्ती हैं या फिर घर पर रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, साप्ताहिक संक्रमण दर भी मंगलवार से बढ़ी है। बता दें कि अब तक देश में अब तक चार करोड़ 47 लाख 76 हजार लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।