Breaking : पंजाब के बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, 4 लोगों के मारे जाने की खबर

ashish_ghamasan
Published on:

बठिंडा। पंजाब के बठिंडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा ही कि, मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग हुई है, जिसमे 4 लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह 4.35 बजे की बताई जा रही है। फायरिंग में 4 लोगों के मारे जाने की खबर है। मिलिट्री स्टेशन मुख्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को एक्टिव कर दिया गया है और इलाके को सील कर दिया गया है। घटना ऑफिसर्स मेस के अंदर की बताई जा रही है।

एक बयान जारी करते हुए सेना के दक्षिणी पश्चिमी कमांड ने जानकारी देते हुए बताया है कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर फायरिंग हुई जिसमे 4 लोगों की मौत की खबर है। स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया। पूरे इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन जारी है। अभी यह साफ नहीं है कि मारे गए लोग जवान हैं या सिविलियंस।

Also Read – भोपाल जेल अधीक्षक की कुर्सी पर बैठे नजर आए कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, फोटो वायरल होने के बाद मचा बवाल

पुलिस इसे आपसी टकराव की घटना बता रही है। फिलहाल मिलिट्री स्टेशन के अंदर पुलिस को भी जाने की अनुमति नहीं है। घटना के पीछे किसका हाथ है और मिलिट्री स्टेशन के भीतर यह घटना कैसे हुई इसे लेकर अभी तक पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया और इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन जारी है।