शिवराज सिंह के खुद के खुद को गरीब बताने वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 12, 2020

भोपाल -12 अक्टूबर 2020
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आज अपनी सभाओं में खुद को ग़रीब बताने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश की जनता सच्चाई को जानती है –

• वह जानती है कि किस ग़रीब ने गरीबों की संबल योजना में फर्जीवाड़ा किया ?
• किस गरीब ने , कोरोना महामारी में गरीबों को जानवरों के खाने लायक़ वाला चावल का वितरण कराया ?
• कौन गरीब किसानों की कर्ज माफी को पाप मानता है , किस ग़रीब ने ग़रीब किसानो की क़र्ज़माफ़ी को रोक दिया ?
• किस गरीब ने कोरना महामारी में गरीबों को मिलने वाले राशन में भी घोटाला किया ?
• कौन ग़रीब अब पाँव- पाँव चलने की बजाय हेलीकाप्टर से नीचे ही नहीं उतरता है ?
• किस ग़रीब ने सौदेबाज़ी से प्रदेश की कांग्रेस सरकार को गिराया ?
• किस ग़रीब ने 35-35 करोड़ में विधायकों को ख़रीदा ?
• किस ग़रीब ने प्रदेश में ऑक्सिजन व यूरिया की कालाबाज़ारी व मुनाफ़ाख़ोरी चालू करवा दी ?

प्रदेश की जनता इस सच्चाई को जानती है।