MP

केंद्रीय बजट पर कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस, चिदंबरम बोले- ‘INC के घोषणापत्र की झलक दिखी’

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: July 23, 2024

केंद्रीय बजट 2024 को लेकर कांग्रेस ने प्रेस वार्ता की है। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने एनडीए सरकार पर तंज कसते हुए कहा, इस बजट में यह कांग्रेस के घोषणापत्र दिखती है। उन्होंने वित्तमंत्री का धन्यवाद भी किया और कहा कि हमारे घोषणापत्र को पढ़ा है। आगे कहा किसानों के लिए इस बजट में कुछ नही दिया गया है, उन्हे निराश होना पड़ा है।

सुप्रीया सीनेट ने भी पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा हेल्थसेक्टर पर ध्यान नही दिया है। बजट में महंगाई पर भी ध्यान नही दिया गया है। इससे पहले बजट पर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कांग्रेस के न्याय के एजेंडे को ठीक तरह से कॉपी भी नहीं कर पाया मोदी सरकार का ‘नकलची बजट’. मोदी सरकार का बजट अपने गठबंधन के साथियों को ठगने के लिए आधी-अधूरी “रेवड़ियां” बांट रहा है, ताकि NDA बची रहे।

केंद्रीय बजट पर कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस, चिदंबरम बोले- 'INC के घोषणापत्र की झलक दिखी'

राहुल गांधी ने पोस्ट में उठाए सवाल
इससे पहले राहुल गांधी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य भाजपा के सहयोगियों और “क्रोनीज़” को खुश करना है।कांग्रेस नेता ने दस्तावेज़ को “कुर्सी बचाओ” बजट के रूप में वर्णित किया और आरोप लगाया कि यह कांग्रेस पार्टी के लोकसभा चुनाव घोषणापत्र से चुराया गया था। राहुल गांधी ने एक पोस्ट में कहा, “कुर्सी बचाओ बजट। सहयोगियों को खुश करना: अन्य राज्यों की कीमत पर उनसे खोखले वादे। अपने साथियों को खुश करना: आम भारतीय को कोई राहत नहीं, एए को लाभ। कॉपी और पेस्ट करें: कांग्रेस घोषणापत्र और पिछले बजट।