Indore Corona: कांग्रेस ने इंदौर को भेट की 10 ऑक्सीजन मशीने

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 15, 2021

इंदौर: इंदौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रकोप के कारण शहर के अस्पतालों में ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी आ गई है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी की और से इंदौर के सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 10 ऑक्सीजन मशीन भेंट की गई है।

बता दें कि शहर में बढ़ते संक्रमण और ऑक्सीजन की किल्ल्त को देखते हुए कल काँग्रेस पार्टी ने यह घोषणा की थी कि हमारी तरफ से कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन के लिए 10 मशीन भेंट करेंगे और आज उन्होंने जो कहा था वो करके दिखाया है।

कांग्रेस की और से अस्पतालों में ऑक्सीजन की 10 मशीने भेट करने के दौरान शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक संजय शुक्ला एवं विधायक विशाल पटेल ने 10 ऑक्सीजन की ऑटोमेटिक मशीन ले जाकर इंदौर के सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भेंट की साथ ही मुख्य रूप से विधायक आकाश विजयवर्गीय कोषाध्यक्ष शैलेश गर्ग शैलू सेन मौजूद थे।