मोदी सरकार के मुरीद हुए कांग्रेस सांसद ‘पी चिदंबरम’, कहा-अच्छे से लागू होती है योजनाएं

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: February 11, 2024

भाजपा सरकार के प्रमुख विरोधी रहे कांग्रेस सरकार के पूर्व गृह मंत्री और सांसद पी चिदंबरम ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में अगर कुछ लागू करना होता है तो उसे अच्छी तरह से लागू किया जाता है. इतना ही नही उन्होनें कहा कि सरकार का कार्यान्वयन अच्छा है. मैं इसे स्वीकार करता हूं. मैं इससे नाखुश क्यों होऊं?

दरअसल पी चिदंबरम एक लिट्रेचर कार्यक्रम के लिए कोलकाता में थे जहां उन्होंने यह बातें कही है. हालांकि इस दौरान उन्होनें कई मुद्दों पर अपना विरोध भी जताया है . उन्होनें 5 ट्रिलियम की अर्थव्यवस्था की कवायद पर कहा कि उन लोगों ने (मोदी सरकार) ने इसके लिए 2023-24 तक की मोहलत मांगी थी लेकिन अब वे कह रहे हैं कि इसमें दो साल लगेंगे. अब कोई तारीख भी नहीं बता रहा है. वे गोल मोस्ट को घुमा रहे हैं.

मोदी सरकार के मुरीद हुए कांग्रेस सांसद 'पी चिदंबरम', कहा-अच्छे से लागू होती है योजनाएं

चिदंबरम ने क्षेत्रीय पार्टियों को चेताते हुए कहा कि अगर नरेंद्र मोदी 2024 का चुनाव जीतते हैं तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान क्षेत्री पार्टी को उठाना होगा, जिनके सामने अस्तित्व का संकट पैदा हो जाएगा. उन्होंने विपक्षी पार्टियों से कहा कि एक बात याद रखें कि अगर अपॉजिशन नहीं होगा और मोदी की जीत होती है, तो इससे कुछ पार्टियों का अस्तित्व खतरे में आ जाएगा.

हालांकि इस दौरान पी चिंदबरम ने कहा कि देश में पीएमएलए कानून का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होनें कहा कि अगर देश में हमारी सरकार आती है ,तो इस कानून का निरस्त कर दिया जाएगा और नया कानून बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इसे राजनीतिक दलों पर हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है.