स्व. संजय गाँधी के जन्मदिवस पर बोले कांग्रेसी नेता- विमान दुर्घटना………………………?

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: December 14, 2021

इंदौर काँग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद संजय गांधी की जयंती पर कांग्रेस कार्यालय गाँधी भवन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया एवं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

श्रद्धांजलि सभा मे शहर काँग्रेस अध्यक्ष ने उनके जीवन परिचय देते हुए कहा कि 14 दिसम्बर 1946 को जन्मे संजय गाँधी की अल्प आयु में 23 जून 1980 को एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया।

स्व. संजय गाँधी के जन्मदिवस पर बोले कांग्रेसी नेता- विमान दुर्घटना...........................?

उन्होंने देश के विकास के लिए अनेक कार्य किये उन्होंने साक्षरता मिशन,वृक्षारोपण, जातिवाद को खत्म करना और एक महत्त्वपूर्ण कार्य परिवार नियोजन को लागू करने के कार्य किया, उनका विजन बहुत दूर तक का था, उन्होंने हर भारतवासी के परिवार में कार होने का सपना देखा जो मारुती कार में पूरा हुवा, जिसमे सबसे सस्ती कार का निर्माण करवाकर हर भारतीय के घर कार का सपना पूरा किया।

must read: MP पंचायत चुनाव के खिलाफ दायर याचिका पर, सुप्रीम कोर्ट का ऐसा रवैया जरूर खटकेगा !

इस मौके पर शहर काँग्रेस अध्यक्ष ने संजय सेतु पर लगाई गई प्रतिमा को फिर से लगाने के लिए शासन से माँग की, इस मौके पर इसके लिए एक शपथ दिलाई गई।

श्रद्धांजलि सभा मे द्वारका चौबे, शैलेश गर्ग, संजय बाकलीवाल, इम्तियाज बेलिम, धर्मेन्द्र गेंदर,महावीर जैन,तुकाराम पगारे,फूल सिंह कुवाल,शेलु सेन,वीरू झांझोट,मिन्ना भाटिया, काले खां, धर्मेन्द्र ठाकुर,संतोष यादव,रिंकू बाथरी,दिनेश करोड़े, सुनील चोधरी, गगन सांखला,एवं जौहर मानपुरवाला उपस्थित थे।